बागपत। हिलवाडी गांव के ग्रामीण गली में जलभराव व कीचड की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्राम प्रधान की उदासीनता के चलते दर्जन भर घर नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं ।गांव के हनुमान मंदिर के सामने से गजरने वाली जोगियों वाली गली में पिछले एक साल से जलभराव की स्थिति बनी हई। यहां से जल निकासी न होने के चलते गलियों में कीचड़ का साम्राज्य है। यहां करीब 10 से ज्यादा घरों के लोगों को एक-दूसरे की छतों के सहारे आवागमन करने के मजबूर हैं। ग्रामीण अंकुर ने बताया कि जिस तालाब में जल निकासी का प्रबंध था, उस पर लोगों ने अवैध कब्जे कर लिए हैंफिलहाल तालाब का बेहर संकरा हो चुका है, जो गंदगी से अटा हुआ है। तालाब की सफाई न होने से पानी गलियों में ही भरा रहता है। गंदगी में रोगाणु पनप रहे हैं, जिससे लोग बीमारी चपेट में आ रहे हैं। बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से मामले की बाबत शिकायत की जा चुकी है, मगर कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। उधर, इस संबंध में ग्राम प्रधान संतोष देवी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर उनसे बात नहीं पाई।